( कोरबा ) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में ’’ श्री रामनवमीं उत्सव ’’ 17अप्रेल दिन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ़इस दिन दोपहर 12ः00 बजे मंदिर में चारो भाईयो भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन जी का जन्म कराया गया जिनके जन्म की खुशियाँ में बधार्इ्रयाँ दी गई, प्रसाद वितरित किया गया तथा भव्य आतिशबाजियॉं की गई। इस दिन मॉ दुर्गा जी के ज्योत का विसर्जन किया गया। इस दिन श्री सप्तदेव मंदिर में श्याम जी का अलौकिक श्रृंगार किया जाता है जो वर्ष में एक बार ही किया जाता है जो देखते ही बनती है। इस दिन खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसको सैंकडो लोगो ने ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयनका, अंकित गोयनका, विजय गोयनका, अखिलेश अग्रवाल, शैलेष पाण्डे, नवीन महाराज, सोमदत महाराज के साथ साथ श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल की अध्यक्षा सरला मित्तल, शकुन्तला अग्रवाल सहित बडी संख्या में महिला मंडल की महिलाएॅ उपस्थित थी।