कोरबा – शहर के प्रतिष्ठित ठंडूराम परिवार (कादमा वाले) द्वारा मेहर वाटिका में 5 सितंबर से 12 सितंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है । पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत आयोजित होने वाली कथा में व्यासपीठ से आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा कथा का श्रवण कराया जाएगा । 5 सितंबर गुरुवार को प्रातः 9 बजे श्रीराम मंदिर पुराना बस स्टैंड से कथा स्थल मेहर वाटिका तक कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी ।