उरगा पुलिस द्वारा अवैध रूप से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब रखकर परिवहन करने वाले गिरफ़्तार।

शेयर करे

आरोपी ज्ञान लाल चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कोरबा– प्रभारी पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमति नेहा वर्मा (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी थाना उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर जा रहा है मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किये जो चीतापाली पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल में आते दिखा जिसे रूकवाकर पूछताछ किया जो अपना नाम ज्ञान लाल चौहान पिता जीरात राम चौहान उम्र 38 वर्ष सा0 कोहडिया चारपारा सीएसईबी थाना सिविल लाईन का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक पन्नी में करीब 25 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती-2500 रूपये व मोटर सायकल होण्डा एक्स ब्लेड मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अप.क्र. 398/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक युवराज तिवारी, प्र.आर. 181 सुनील पाण्डेय, आर. 64 झंगल मंझवार, आर. 730 महासिंह सिदार की सराहनीय भूमिका रही।


शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *