अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…

शेयर करे

कोरबा– आज जब जन्मदिवस अंग्रेजी सभ्यता के अनुरूप के काटकर का मनाया जाता है एक शख्स ने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह मनाया की वह यादगार हो गया। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू द्वारा ग्राम गोढ़ी में मूक गायों को पैरा कुटी और गुड़ खिलाकर सदस्यों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम गोढ़ी वार्ड क्रमांक 8 की पंच राजिन बाई ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष यू आर महिलांगे ने की उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि विपेन्द तुम्हें शत-शत बधाई और शुभकामनाएं आशीर्वाद जिस तरह जन्मदिन मनाया है वह प्रेरणा विधायक है। सतनामी समाज के पुजारी सेवक राम द्वारा गुरु घासीदास जैत स्तंभ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । इस अवसर पर कोरबा से प्रकाशित लोक सदन के प्रमुख संपादक, गांधी वादी लेखक सुरेश रोहरा ने कहा – आज यह प्रण लेने का समय है की जन्मदिन ऐसा मनाऊंगा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा – छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं उसका एक बड़ा उदाहरण आज का कार्यक्रम है।प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल, जिला सचिव जय कुमार नेताम, नारायण कुर्रे, सतनामी समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष जेके लहरें सचिव आनंद सोनवानी गुरु गद्दी पताढी धाम मुखिया जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री बाई के पुत्र आशीष गांगुली प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। नगर पालिका निगम कोरबा के पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक देवेन्द्र बैस, वार्ड क्रमांक 9 पंच अंजोर साय वार्ड क्रमांक 12 पंच विजय दिव्य आर डी भारद्वाज शिव महिलांगे, लक्ष्मी राठौर, अनिल गिरी, तपेश्वर राठौर राय सिंह रामा राय सिंह, शंकर दिव्य शोभाराम देवलाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विपेंद्र कुमार साहू को अभिनव तरीके से जन्मदिन मना करके समाज को नई दिशा देने के लिए साधुवाद दिया।


शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *