लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की वर्ष 2024-25 हेतु  नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

शेयर करे

शिव जायसवाल अध्यक्ष, डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा  सचिव एवं श्रीमती गजेंद्र राठौड़ कोषाध्यक्ष पद के लिए किए गए मनोनीत

कोरबा – लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चिकित्सक सदस्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के कार्यालय श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 में रखी गई ।जिसमें वर्ष 2024 -25 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु लायन शिव जायसवाल, सचिव पद हेतु लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु लायन गजेंद्र राठोड़ को मनोनीत किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चार्टर सदस्य लायन सुधीर सक्सेना, बीओडी मेंबर लायन सुश्री शांता मडावे, लायन प्रत्युष सक्सेना, लायन संतु साहु, लायन मनोज मिश्रा, लायन डॉ.संजना सक्सेना, लायन कमल धारिया, लायन अश्वनी बुनकर एवं लायन नेत्र नंदन साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के समापन के पूर्व लायन शिव जायसवाल ने अध्यक्ष पद का दायित्व देने पर सबका आभार व्यक्त करते हुए अपने पद का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सभी के सहयोग से क्लब की सेवा गतिविधियों को और अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर लायंस के पूरे डिस्ट्रिक्ट में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के नाम को और अधिक अच्छे मुकाम पर पहुंचाने की बात कही ।


शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *